1.तू ही तो मेरी आंखों के सामने हैं
तेरे लिए ही आंखों में घर बसाना
जो दिल में बात है वह बस के जाना है
2.तेरी आंखों के दरिया में डूब जाऊं
तेरे दिल के समुंदर में डूब जाऊं
तू कहे तो आई लव यू
3.तेरी इन आंखों के सामने कांच का एक दर्पण है उसमें एक बार देख तेरे लिए कुछ खास है जिंदगी में जीना एक मकसद है तू नहीं तो कुछ
4.पाया है मैंने तेरे साथ में हर पल तू रहे मेरे साथ क्योंकि तेरा साथ ही तो है सब कुछ मेरे पास
5.कल का दिन मुझे याद है तू कुछ पल मेरे साथ है तेरी याद में ही जी रहा हूं अब तू कब आएगी अब बता दे
6.क्यों चली गई उस दिन तुम मेरे दिल को ठेस पहुंचा कर तूने नहीं सोचा उस बंदे का क्या होगा तेरे पीछे उसका एक आई लव यू सब तो कहना था जो तू नहीं कह पाई एक छोटीसी इनकार कर देती मैं थोड़ा सा रो देता क्यों धोखा दे गई
7.स्कूल की दिन की पहली मोहब्बत थी और पहला प्यार था यह जानना सका में तू भी इस बात से पहले से ही पहचान दी थी हम दोनों की बातें दोनों से मिलती थी कुछ तू हंस देती और कुछ मैं थोड़ा साहस देता
8.प्यार वह चीज है जिस प्रकार सूरज चांद का दिन रात का समय होता है उसी प्रकार प्यार भी एक जीवन की एक कला है जो दोस्ती की
न किसी दुकान का मालिक